सहारनपुर: सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रतीक श्री जाहरवीर गोगा जी की पावन स्मृति में आयोजित मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनमंच (गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार) में ‘एक शाम पूर्वांचल के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चंदन तिवारी के भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति ने समा बांध दिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन संसदीय राज्य मंत्री जसवंत सैनी, महापौर डॉ. अजय कुमार, हरदोई के विधायक आशीष सिंह ‘आशु’, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, नगरायुक्त शिपू गिरि, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन व हेमंत अरोड़ा, उप्र एससी-एसटी आयोग के सदस्य महीपाल वाल्मीकी उपसभापति मयंक गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष मानवीर पुण्डीर, वरिष्ठ नेता के एल अरोड़ा, समाजसेवी पाल्ली कालड़ा, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा, कार्यक्रम संयोजक सीमा कात्यायनी व नगरायुक्त की माता इन्दु देवी व महापौर की धर्मपत्नी रीटा के अलावा पूर्वांचल समाज के नेता हरिशरण तिवारी, सीपीएम त्रिपाठी, अभिषेक सिंह व राममूरत यादव आदि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया.
सभी क्षेत्रों में सेवा कर पूर्वाचल के लोग समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं- विधायक आशीष सिंह
इस अवसर पर राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि मेलों से संस्कृति की झलक मिलती है. मेला गुघाल का सांस्कृतिक ही नहीं आर्थिक महत्व भी है। उन्होंने मेला गुघाल के श्रेष्ठ आयोजनों के लिए महापौर व नगर निगम टीम की सराहना की. विधायक आशीष सिंह ‘आशु’ ने कहा कि पूर्वांचल के लोग कार्य के प्रति अद्भुत संकल्प शक्ति रखते हैं, वह जिस कार्य को हाथ में लेते है उसे पूरा करते है. उन्होंने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में सेवा कर पूर्वाचल के लोग समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का वीडियो संदेश भी सुनाया गया.
बिहार से आयी भोजपुरी गीतों की मशहूर गायिका चंदन तिवारी ने गणेश वंदना ‘‘गाइए गणपति जग वंदन, शंकर सुवन भवानी के नंदन/सिद्धि सदन गजवदन विनायक, कृपा सिंधु सुंदर सब लायक’’ के साथ अपनी प्रस्तुतियों की शुरुआत की. छठी मैया के गीत और स्व. शारदा सिंहा के गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिन्हें सुनकर श्रोता झूम उठे. कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन मेला के के बत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता गोकरणदत्त शर्मा, पूर्वांचल समाज के राकेश राणा, बसंत सिंह, राम सिंह, सिद्धार्थ शंकर तिवारी,महात्मा सिंह, अनिल गिरी व राजा यादव के अलावा जी एवं समाजसेवी, पार्टी कार्यकर्ता, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे. संचालन पार्षद सीमा कात्यायनी ने किया.