नांगल शेरपुर : 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, खिलाड़ियों ने दिखाया जोश और जज्बा…शतरंज में नांगल पहाड़ी रहा अव्वल

करौली: पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगल पहाड़ी में 14 सितंबर से चल रही 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समापन हुआ. प्रधानाचार्य बृजलाल बैरवा शारीरिक शिक्षक प्रियकांत हेमंत बिश्नोई ने बताया कि फाइनल मुकाबले दक्ष प्रशिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों की देखरेख में संपन्न हुए. ग्रामीणों और दर्शकों की भारी भीड़ के बीच खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह के साथ शानदार प्रदर्शन किया.

फाइनल मुकाबलों में रोमांच

19 वर्षीय आयु वर्ग की छात्रा कबड्डी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरड़ा ने कटारा अजीज को 32-16 से हराकर खिताब जीता. वहीं, 17 वर्षीय आयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मान्नोज ने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगल पहाड़ी को 24-22 से मात दी. शतरंज प्रतियोगिता में 19 वर्षीय आयु वर्ग में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगल पहाड़ी प्रथम, पीएम श्री टोडाभीम द्वितीय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगल शेरपुर तृतीय स्थान पर रहीं. 17 वर्षीय आयु वर्ग में मोरड़ा प्रथम नांगल पहाड़ी द्वितीय एवं बालिका नांगल शेरपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

समापन समारोह में छात्राओं ने एकल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. छात्रा तनिष्का चंद्रावाल की एकल नृत्य प्रस्तुति विशेष आकर्षण रही. मुख्य अतिथि सावित्री देवी और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख शिवदयाल मीणा की उपस्थिति में विजेता टीमों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. भामाशाहों और अतिथियों का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेश कुमार मीना, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक खेमचंद पाठक, अंजू कीचड़, शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करनफूल, वरिष्ठ शिक्षक रामप्रसाद मीना, मलखान मीणा, हरी ठेकेदार, शिवदयाल पटेल, समाजसेवी दिनेश मीना, सेवानिवृत्त शिक्षक रामदयाल मीना, राकेश मीना, हरिओम मीना, खुशीराम मीना, प्रधानाचार्य सीताराम बैरवा, हरकेश मीना सहित ग्रामीण, पंच, पटेल, महिलाएं और विद्यार्थी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement