रायबरेली: चंदापुर थाना क्षेत्र के मऊ गर्वी गांव में एक अधेड़ का शव ट्यूबवेल के हौद में मिली है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय अनूप सिंह उर्फ पम्मू सिंह के रूप में हुई है. वह पिछले तीन दिनों से घर से लापता था. आज सुबह करीब 6 बजे कुछ बच्चे अमरूद तोड़ने खेत में गए थे. वहां उन्होंने पानी की टंकी में एक लाश तैरते हुए देखी. डरे हुए बच्चों ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. जब यह खबर मृतक के परिजनों तक पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया.
सूचना मिलते ही चंदापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के अनुसार, मृतक नशे का आदी था. विगत तीन दिनों से अनूप सिंह उर्फ पम्मू घर से लापता था. जिसका शव आज सुबह साधन सहकारी समिति के पीछे छिदवन हार में पूरे अहलादी गांव के रहने वाले वाले परी लोध के ट्यूबवेल के हौद में पड़ा मिला. गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर किन परिस्थितियों में अनूप सिंह की मौत हुई है. ग्रामीणों ने चंदापुर पुलिस से मांग की है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाए.
चंदापुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी.
Advertisements