मनेंद्रगढ़ के विवेकानंद कॉलेज परिसर में झगड़े के दौरान एक छात्र ने चाकू निकाल लिया। 2 पक्ष में पैसे को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर कॉलेज परिसर में लड़ाई हो गई। जिसमें से एक पक्ष के युवक ने जेब से चाकू निकाल लिया।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस घटना के बाद कॉलेज में सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले जाकर बयान दर्ज किए।
पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार, नारायणपुर निवासी विक्रम सिंह का कॉलेज छात्र कमल सेन से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। जब विक्रम सिंह अपनी पत्नी का परीक्षा फॉर्म भरवाने विवेकानंद कॉलेज आए, तो छात्र कमल सेन ने उनसे अपने पैसे मांगे। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ने और छात्रों की संख्या अधिक देखकर विक्रम सिंह ने चाकू निकाल ली। इसकी सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल कॉलेज परिसर पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, जहां समझाइश के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
सुरक्षा बढ़ाने की मांग
इस घटना से कॉलेज के अन्य छात्रों में दहशत का माहौल है। कॉलेज प्रबंधन ने घटना की जांच कर पुलिस से उचित कार्रवाई की बात कही है। वहीं, छात्र संघ इस मामले में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग करेगा।