PM मोदी के जन्मदिन पर NHM कर्मचारियों ने बाटी खिचड़ी:सरकार के अल्टीमेटम के बाद भी नहीं लौटे, मुंडन करवाया; अब जेल भरो आंदोलन करेंगे

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का 31वां दिन है। सरकार के अल्टीमेटम के बाद भी कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म नहीं की और आदेश की प्रतियां जलाकर, मुंडन कराकर विरोध जताया।

वहीं, बिलासपुर में NHM कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर खिचड़ी का भोग बनाकर लोगों में प्रसाद बांटा। संगठन ने घोषणा की है कि गुरुवार 18 सितम्बर को जिले के सभी कर्मचारी रायपुर पहुंचकर प्रदेशस्तरीय जेल भरो आंदोलन में शामिल होंगे। जहां 16,500 कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

एकजुट होकर आंदोलन की चेतावनी

कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सचिव और सीएमएचओ के उस आदेश का विरोध किया जिसमें 16 सितम्बर तक कार्यभार ग्रहण न करने वालों को सेवा से पृथक करने की बात कही गई थी। संगठन का कहना है कि चाहे बर्खास्तगी हो जाए, वे एकजुट होकर आंदोलन जारी रखेंगे। कर्मचारियों ने नारे लगाए – “दमन के आगे नहीं झुकेंगे, दमन किया तो और लड़ेंगे।”

संगठन की ये है मांग

संगठन की मुख्य मांग नियमितीकरण और ग्रेड पे को लेकर है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, वे पीछे नहीं हटेंगे। 18 अगस्त से जारी इस हड़ताल ने स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी, सीएचसी और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों तक अधिकांश सेवाएं ठप हैं।

इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों को परेशानी

स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होने से आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश और मौसमी बीमारियों के बीच मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। संगठन के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने साफ कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन और उग्र होगा।

Advertisements
Advertisement