हैदराबाद: अमेरिकी पुलिस में अफसर पति ने पत्नी को छोड़ा बेसहारा, पासपोर्ट-ग्रीन कार्ड लेकर फरार, पीड़िता ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार

हैदराबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां हैदराबाद की रहने वाली हना अहमद खान को उनके एनआरआई पति ने बेसहारा छोड़ दिया. मामला सामने आने के बाद मजलिस बचाओ तहरीक (MBT) के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है.
शिकायत के अनुसार हना की शादी जून 2022 में मोहम्मद जैनुद्दीन खान से हुई थी, जो अमेरिकी नागरिक और शिकागो पुलिस में कार्यरत हैं. फरवरी 2024 में हना अपने पति के पास शिकागो गईं. उनका आरोप है कि वहां उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया गया.

फरवरी 2025 में पति उन्हें उमराह यात्रा के बहाने हैदराबाद लाए. यहां सोमाजिगुड़ा स्थित एक होटल में रुकने के बाद जब हना अपने माता-पिता से मिलने गईं तो उनका पति पासपोर्ट, ग्रीन कार्ड, गहने और अन्य सामान लेकर अमेरिका लौट गया. हना ने पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में एफआईआर संख्या 118/2025 के तहत केस दर्ज हुआ.

हना का कहना है कि वह पिछले छह महीनों से अपने पति से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास और हैदराबाद में कांसुलेट से भी संपर्क किया लेकिन मदद नहीं मिली.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज किया

अमजद उल्लाह खान ने सरकार से अनुरोध किया है कि हना को अमेरिका जाने के लिए वीजा दिलाने में मदद की जाए ताकि वह वहां अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकें. साथ ही उन्होंने मांग की कि पीड़िता को आवश्यक सहयोग दिया जाए और की गई कार्रवाई की जानकारी तुरंत उपलब्ध कराई जाए.

 

 

Advertisements
Advertisement