Rohtak News: क्रिकेट मैच में बॉलर की गई जान, बॉल डालते ही हो गया बेहोश; हार्ट अटैक से मौत!

Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां एक 50 वर्षीय शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. दरअसल, शख्स एक निजी कंपनी में काम करता था. क्रिकेट मैच (Cricket Match) के दौरान बॉलिंग करते समय हार्ट अटैक (Heart Attack) होने से 50 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई. कर्मचारी बॉल डालने के दौरान अचानक मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़ा. हालत गंभीर होने पर आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. वहीं सोमवार को परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर के रहने वाले संदीप सिक्का एक निजी कंपनी में काम करते थे. वह अक्सर हर रविवार को साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने के लिए जाते थे. रविवार शाम को भी वह जींद रोड स्थित एमएस सरस्वती स्कूल के मैदान में क्रिकेट मैच खेलने पहुंचे थे. इस दौरान शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर वे अपने ओवर की तीसरी गेंद डालने के बाद अचानक बेहोश होकर मैदान पर ही गिर पड़े. जिसके बाद मैदान पर मौजूद बाकी साथियों ने उन्हें तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की. लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें कार से सनसिटी सेक्टर-35 स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. इसके बाद उनके दोस्तों ने परिजनों को सूचित किया गया.

सदमे में परिजन

निजी कंपनी में काम करने वाले संदीप सिक्का की मौत से परिजनों को कहरा सदमा लगा है. परिजन और उनके दोस्तों ने बताया कि संदीप अपनी सक्रिय जीवनशैली और क्रिकेट के प्रति जुनून के लिए जाने जाते थे. इस घटना के बाद से स्थानीय समुदाय और क्रिकेट प्रेमियों को भी निराश किया है. सोमवार सुबह परिजनों ने संदीप सिक्का का शीला बाईपास स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

क्या बोले विशेषज्ञ?

वहीं इस घटना पर हृदय रोग विशेषज्ञ डा. आदित्य बतरा ने कहा कि क्रिकेट खेलते समय अचानक हार्ट फेल होना या अचानक हृदय संबंधी मौत के अलग-अलग कारण हो सकते हैं. जिसमें आनुवंशिक हृदय रोग और व्यायाम के दौरान हृदय पर पड़ने वाला अत्यधिक दबाव शामिल है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, असंतुलित जीवनशैली, बढ़ता तनाव, उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्रॉल से भी हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है. इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच, डॉक्टर की सलाह और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना बहुत जरूरी होता है.

Advertisements
Advertisement