सिरोही: ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुई मैक्स गाड़ी, चट्टान से टकराई…हादसे में 7 लोग घायल

सिरोही: माउंट आबू आबूरोड मार्ग पर आज एक सड़क से पेश आया जहां सवारीयों से भरी एक मैक्स गाड़ी का अचानक ब्रेक फेल हो गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा गई.सड़क हादसे में गाड़ी में सवार सात लोग घायल हो गए. घटना के बाद माउंट आबू आबूरोड मार्ग पर लंबा जाम लग गया.

सूचना के बाद पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से तुरंत सभी घायलों को आकराभट्टा राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर सभी घायलो का डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के कार्मिकों ने मिलकर इलाज शुरू किया.

अस्पताल में घयलों का इलाज जारी है. वहीं पुलिस इस सड़क हादसे को लेकर जांच कर रही है. बता दे कि मैक्स गाड़ी सवारीयों को लेकर माउंट आबू की ओर जा रही थी. रास्ते में अचानक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए. हालांकि  चालक की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा होने से टल गया. चालक ने तत्परता दिखाते हुए सड़क किनारे एक चट्टान की ओर गाड़ी मोड़कर उसे रोकने की कोशिश. इसके बावजूद गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमे कुछ यात्री घायल हो गए और वाहन को भी नुकसान पहुंचा. 

Advertisements
Advertisement