हाल ही में हुई 56 वीं जीएसटी परिषद की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटोमोटिव उद्योग के लिए बड़े सुधारों की घोषणा की. जिसके बाद से 1200 सीसी (पेट्रोल) या 1500 सीसी (डीजल) इंजन वाली छोटी कारें, जिनकी लंबाई 4,000 मिमी से कम है उनपर अब केवल 18% जीएसटी के दायरे में आएंगी, जिससे वो और भी सस्ती हो जाएंगी.
नेक्सन एसयूवी पर होगी 1.55 लाख रुपए की बचत
हालांकि टाटा मोटर्स ने 8 सितंबर 2025 से प्रभावी 1.45 लाख रुपए तक की कीमत में कटौती की घोषणा के साथ जीएसटी 2.0 लाभ पहले ही शुरू कर दिया था. लोकप्रिय नेक्सन एसयूवी को 1.55 लाख रुपए तक का सबसे अधिक लाभ मिला, इसके बाद सफारी (1.45 लाख रुपए), हैरियर (1.4 लाख रुपए) और टाटा पंच (85,000 रुपए) का स्थान रहा.
जीएसटी लाभ के बाद 2025 टाटा नेक्सन की कीमतें
बता दें, 2025 टाटा नेक्सन की पेट्रोल एक्स-शोरूम की कीमतें 8 लाख रुपए से शुरू होती हैं और वेरिएंट के बेस्ड पर इसकी कीमत 15.60 लाख रुपए तक जाती है. वहीं, ऑन-रोड कीमतें अलग-अलग शहरों और इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन के कारण अलग हो सकती है.
2025 Tata Nexon इंजन
टाटा नेक्सन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 86.7 बीएचपी की पावर और 170 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और ये 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन में आता है. इसके साथ ही ये पेट्रोल इंजन वाला 1.2-लीटर सीएनजी वेरिएंट में भी आती है.
2025 Tata Nexon फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, LED हेडलैंप और DRLs, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, और जेबीएल साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल AC, वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं.