सिरोही: विधायक को धमकी देने वाला आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

सिरोही: रेवदर विधायक मोतीराम कोली को एक अज्ञात युवक के द्वारा 15 सितंबर दोपहर फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी. विधायक ने इस धमकी वाले कॉल की रिपोर्ट रेवदर थाना में दर्ज करवाई थी. मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने मामले में गुजरात के अहमदाबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने मामले की गंभीरता में लेते हुए डीएसपी के नेतृत्व में थानाधिकारी सिताराम पंवार टीम का गठन किया गया जहां पुलिस ने रेवदर के डबाणी निवासी हितेश पुत्र अमराराम को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां पर पुलिस इस मामले में आरोपी से पुछताछ कर रही है और इस पूरे मामले का पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

Advertisements
Advertisement