पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने मांगी भीख, युवाओं के हक छीनने का आरोप…

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन यूथ कांग्रेस ने ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ और ‘नौकरी चोर, गद्दी छोड़ दिवस’ के रूप में मनाया. यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मानस तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दर्जनों यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में कटोरा लेकर सड़क पर उतरे और भीख मांगी.

उन्होंने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे भी लगाए. कार्यकर्ता बस अड्डे से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे और प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ करार दिया. यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानस तिवारी ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने का वादा सिर्फ चुनावी जुमला बनकर रह गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में निजीकरण के कारण देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. तिवारी ने आगे कहा कि जो भर्ती प्रक्रियाएं हुई हैं, उनमें पेपर लीक के जरिए छात्र-छात्राओं और युवाओं के साथ खिलवाड़ कर उनका हक छीना जा रहा है. इस कारण हिंदुस्तान के युवा वर्ग में भारी आक्रोश है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान, नौजवान और दलित सर्वाधिक परेशान हैं. देश के युवा डिग्री लेकर भी रोजगार के लिए भटक रहे हैं, किसान कर्ज और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे हैं, जबकि दलित समाज के अधिकारों पर लगातार खतरा बना हुआ है.

इस मौके पर रणवीर सिंह राणा, हिमांशु तिवारी, हर्षित पांडे, आदित्य विक्रम सिंह, दीपक यादव, हर्षपाल, आदित्य सिंह, युवराज यादव, सौरभ तिवारी, प्रिंस गौतम, अभय सिंह, अनुराग यादव, ऋतिक तिवारी, अनुराग मिश्रा, जय सिंह, सुभाष गौतम, शिवम पांडे, सुमित गुप्ता, विवेक सिंह, रफ्तार शिव तिवारी और दिव्यांशु तिवारी सहित कई युवा कांग्रेसी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement