बाराबंकी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा ने बुधवार को सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की. सेवा पखवाड़ा के तहत 2 अक्टूबर तक देश भर में स्वास्थ्य शिविर लगाने से लेकर स्वच्छता अभियान चलाने, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेलों और बुद्धिजीवियों के समागम तक कई तरह के जन संपर्क, कल्याण, विकास और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में रक्तदान करके पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना की. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वस्थ नारी – स्वस्थ परिवार अभियान का प्रभारी मंत्री ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के हर वर्ग की प्रगति के लक्ष्य के साथ आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए कई परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान मिली है. का पीएम मोदी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व,राष्ट्र के प्रति अद्वितीय समर्पण और अथक परिश्रम से भारत को नई ऊर्जा दी है. 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण के प्रति मोदी की प्रतिबद्धता को प्रभारी मंत्री ने अनुकरणीय बताया ।प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश के धार जिले में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा।विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने सीएचसी घूंघटर, एससी एसटी आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत सीएचसी सिद्धौर,पूर्व विधायक शरद अवस्थी सीएचसी सूरतगंज,रामकुमारी मौर्य सीएचसी देवा,अमरीश रावत सीएचसी बड़ागांव में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
इस अवसर पर एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल,जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य,विधायक दिनेश रावत,पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत,हरगोविंद सिंह,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,प्रमोद तिवारी,आशुतोष अवस्थी,शिवस्वामी वर्मा,अरुण रावत मौजूद रहे.