देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर विकासखंड कांसाबेल के बगिया रजौटी प्राथमिक शाला में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य अटल बिहारी साय ने बच्चों को न्योता भोज कराते हुए प्रधानमंत्री के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
जनपद सदस्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को नई दिशा और ऊर्जा दी है। आज उनके नेतृत्व में भारत तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, शिक्षा और संस्कार को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर विद्यालय परिवार और ग्रामीणजन भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा, संस्कार और संकल्प के रूप में मनाने का संकल्प लिया।
Advertisements