बिहार :सांप के डसने से महिला की दर्दनाक मौत, दो छोटे बच्चे अनाथ

जमुई : जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात 22 वर्षीय नेहा कुमारी की सांप काटने से मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब नेहा खाना खाकर सोने जा रही थी. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

मृतका की पहचान नेहा कुमारी (पति विष्णु तुरी) के रूप में हुई है.नेहा अपने पीछे 20 दिन और डेढ़ साल के दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है. परिवार बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है. जानकारी के अनुसार, नेहा अपने छोटे बच्चे के कारण इन दिनों अपने पिता के घर सुंदरो में रह रही थी, जबकि उसका ससुराल सालोंन गांव में है. दोनों गांव लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में आते हैं.परिजनों ने प्राथमिक उपचार की कोशिश की, लेकिन अस्पताल दूर होने के कारण समय पर जरूरी इलाज नहीं मिल सका. नेहा के देवर ने बताया कि इस घटना से मायके और ससुराल दोनों जगह शोक का माहौल है. मृतका का पति विष्णु तुरी मजदूरी करता है और परिवार का भरण-पोषण करता है. अब बच्चों की परवरिश परिवार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि महिला की मौत सांप के काटने से हुई है. इस दुखद घटना ने इलाके में सुरक्षा और आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया है.

Advertisements
Advertisement