दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके से दिल्ली पुलिस पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. यहां पुलिस की एक टीम गैर जमानती वारंट जारी के आरोपी को गिरफ्तार करने पहंची थी, तभी आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर आरोपी आजम और अन्य हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घायल पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के वीडियो भी साामने आए हैं, जिनमें आरोपी साफतौर पर पुलिस टीम पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में आरोपी पुलिस की पकड़ से जबरन भागता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, इसी वीडियो में कुछ युवक पुलिस पर डंडे और पत्थर से हमला करते दिख रहे हैं. साथ ही कुछ महिलाएं पुलिस को रोकती हुई नजर आ रही हैं.
इससे पहले भी हुआ पुलिस पर हमला
आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस पर कई बार हमला की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 19 अगस्त को मौर्य एन्क्लेव थाना क्षेत्र के मधुबन चौक पर स्कूटी सवार दो लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था. इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.