पन्ना में दिल दहला देने वाली वारदात: मां और 5 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या!

पन्ना : जिले में महिला और उसके 5 साल के बेटे की हत्या का मामला सामने आया है.वह अपने घर में किराना दुकान चलाती थी.पति पंजाब में मजदूरी करता है.वारदात मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है.

घटना से गुस्साए ग्रामवासियों ने माधौगंज चौराहे पर चक्काजाम कर दिया.वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह और एडिशनल एसपी वंदना सिंह चौहान मौके पर पहुंचे.विधायक ने परिजन को आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। करीब डेढ़ घंटे बाद प्रदर्शन खत्म कराया जा सका.

 

पुलिस के मुताबिक, पन्ना के रहूनिया गांव में सोनू कुशवाहा (25) अपने 5 साल के बड़े बेटे और डेढ़ साल के छोटे बेटे के साथ रहती थी.पति रामनारायण कुशवाहा पंजाब में मजदूरी करने गया है.बुधवार सुबह जब महिला और उसके बच्चे घर से बाहर नहीं निकले तो ग्रामीणों ने दरवाजा खटमजदूर.अंदर झांककर देखा तो महिला और बच्चे की लाश दिखी.

हमलावरों ने महिला और उसके 5 साल के बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला घोंट दिया.घर में चोरी करके भाग निकले। सोनू का छोटा बेटा कार्तिक सुरक्षित है.

एसडीओपी बोले- हर पहलू से जांच कर रहे

एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया ने कहा- जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.महिला के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है. हम हर पहलू पर जांच कर रहे हैं.मामला क्या है, यह जांच के बाद ही कहा जा सकेगा.

Advertisements
Advertisement