जशपुर के सन्ना में सेवा पखवाड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हुआ विशेष आयोजन

जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सन्ना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राथमिक शाला तथा मिडिल स्कूल के प्रांगण में पंचायत कर्मचारी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा विनोद सिंह के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत सन्ना के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर ग्राम पंचायत सन्ना में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया जिसमें पंचायत भवन परिसर, स्कूल परिसर तथा चौक चौराहों पर मण्डल अध्यक्ष श्री आनंद यादव सरपंच, सचिव, स्कूल के शिक्षक एवं बच्चों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं गणमान्य लोगों के द्वारा श्रमदान से साफ सफाई किया गया

उन्होंने कूड़ा-करकट एकत्र कर उसे उचित स्थान पर निस्तारित किया। । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद यादव, ग्राम पंचायत सरपंच अरविंद कुजूर, सचिव गणेश यादव, रोजगार सहायक बसंत पाठक, विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राएं, शिक्षकगण, पंचायत कर्मचारी , ग्रामीण इस महत्वपूर्व आयोजन में भाग लिए।

Advertisements
Advertisement