कांग्रेस का ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभिया शुरू, निष्क्रिय नेताओं को हटाकर युवाओं को मिलेगा मौका – प्रभारी राकेश पारिक

डूंगरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक के मुख्य अतिथि व प्रभारी पूर्व विधायक राकेश पारिक ने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में हो रही वोट चोरी का खुलासा किया गया है. उनके द्वारा किए गए खुलासा से स्पष्ट हुआ है कि बड़े पैमाने पर चुनावों में पारदर्शिता को समाप्त कर चुनावी धांधली चुनाव आयोग की नाक के नीचे की जा रही है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में पारदर्शिता को समाप्त कर आम आदमी के वोट के अधिकार पर जो प्रहार किया जा रहा है उनके विरुद्ध 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाकर इस चुनावी धांधली के विरुद्ध जनमत संग्रह किया जाएगा.

पारिक ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा, जिसमें सभी ब्लॉक व मंडल एवं बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. साथ ही पारिक ने बैठक में स्पष्ट कहा कि जो कांग्रेसजन दल बदलू हो रहे है और कांग्रेस पार्टी के पदों पर रहते हुए निष्क्रिय हो रहे है उन्हें पद मुक्त कर नए नौजवानों को मौका मिलेगा, जिसकी रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को भेजी जाएगी.


बैठक में पूर्व सांसद एवं पूर्व एआईसीसी सचिव ताराचंद भगोरा, पूर्व राज्य मंत्री डॉ. शंकर यादव, पूर्व राज्य मंत्री एवं प्रदेश सचिव असरार अहमद खान, पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी, पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, संगठन महासचिव कृष्णराज सिंह चौहान, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा कलासुआ, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोवर्धन यादव, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राकेश लबाना, डूंगरपुर प्रधान कांता कोटेड, डूंगरपुर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण साद, बिछीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दीक्षांत पाटीदार, चिखली ब्लॉक अध्यक्ष डुले सिंह, पुनाली ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रोत, युथ कांग्रेस अध्यक्ष संजय परमार, प्रदेश सेवा दल प्रशिक्षक बच्चूलाल खराड़ी, महिला सेवा दल अध्यक्ष उर्मिला अहारी, पूर्व प्रधान निमिषा भगोरा सहित युथ कांग्रेस एवं सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक का संचालन पूर्व लोकपाल सुखदेव यादव ने किया.

Advertisements
Advertisement