हाथरस में अब जयंत चौधरी के सामने ही बजेगा ‘RLD आई रे’ गाना, रालोद चीफ ने खुद किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हाल ही में श्रीदाऊजी महाराज मेले के दौरान RLD आई रे गाने को लेकर एक विवाद सामने आया था. आरोप है कि मेले में पंजाबी सिंगर एंडी जाट पंजाबी दरबार कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल का चुनावी प्रचार वाला गाना RLD आई रे गा रहे थे तभी इस गाने को बंद करवा दिया और सिंगर मंच से चले गए. अब इस विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खुद हाथरस आने का ऐलान किया है. उन्होंने इस तरफ भी इशारा कर दिया है कि RLD आई रे गाना भी बजेगा.

रालोद चीफ जयंत चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“चला लखनऊ से हाथरस…RLD आई रे!!” अब जयंत चौधरी के ऐलान के बाद रालोद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है और सभी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए. इस मामले पर रालोद हाथरस जिला अध्यक्ष श्याम प्रधान ने बताया कि शाम 7 बजे रालोद चीफ जंयत चौधरी हाथरस आ रहे हैं और वह सबसे पहले श्रीदाऊजी महाराज का आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद इस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि इस कार्यक्रम में RLD आई रे गाना भी बजेगा, इस दौरान सिंगर एंडी जाट भी मौजूद रहेगे. इसके साथ ही हाथरस रालोद जिला अध्यक्ष ने ये भी कहा कि बीजेपी से हमारा गठबंधन है और बीजेपी नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

क्या था मामला

बता दें कि हाथरस में श्रीदाऊजी महाराज मेले में मंच पर पंजाबी दरबार कार्यक्रम में रालोद का प्रसंशा गीत गाये जाने पर हंगामा हुआ था. यह हंगामा देखकर आयोजकों ने गाना रुकवा दिया और गायक को मंच से उतार दिया. इस कार्यक्रम में गायक एंडी जाट ने माइक थामा और अपना पहला गाना RLD आई रे गाना शुरू कर दिया, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था.

बीजेपी के सांसद भी थे मौजूद

इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय तथा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी भी मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में यह गाना सुनकर बीजेपी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. वह मंच की ओर भी बढ़ने लगे तभी स्थिति को संभाल लिया गया, लेकिन फिर उस सिंगर को गाना गाने नहीं दिया गया.

Advertisements
Advertisement