अयोध्या: नगर कोतवाली क्षेत्र से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक ट्यूशन टीचर पर घर में घुसकर नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत करने और विरोध करने पर पथराव करने का आरोप लगा है.
पीड़ित छात्रा के परिजनों के अनुसार,देर शाम छात्रा घर में अकेली थी। इसी दौरान मानव नगर बड़ा रमना निवासी यश उर्फ लल्ला घर में घुस आया और छात्रा से गाली-गलौज करते हुए अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मोबाइल पर बात न करने की धमकी भी दी.
घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा की बड़ी बहन और जीजा मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तभी उसने पथराव कर दिया जिससे जीजा घायल हो गए। परिजनों का आरोप है कि आरोपी पहले भी स्कूल आते-जाते समय छात्रा को धमका चुका है.
मामले की शिकायत पुलिस से की गई। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और अदालत में बयान कराया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.