बारां: बाणगंगा नदी पर अवैध निर्माण पर चला प्रसाशन का पीला पंजा, भाजपा नेता की पत्नी के नाम थीं विवादित दुकानें

बारां: अमंबेडकर सर्किल के पास बाणगंगा नदी और नाले की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को प्रसाशन ने तोड़ना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार यह अवैध निर्माण भाजपा नेता की पत्नी मंजू गर्ग के नाम पर किया गया था.

बताया जा रहा है कि इन दुकानों के लिए नगर परिषद् ने कृषि भूमि के रूप में पट्टा जारी किया था, जिसे बाद में  वाणिज्यिक निर्माण में बादल दिया गया. निर्माण के बाद कोर्ट के आदेश पर प्रसाशन ने इन दुकानों को अवैध मानते हुए चिन्हित किया था. अब प्रसाशन ने कार्रवाई करते हुए चलाया पीला पंजा दुकानों को तोड़ना हुआ शुरू.

पुरे मामले में नगर परिषद की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है. क्योंकि गलत तरीके से पट्टा जारी किया गया था. कोर्ट के आदेश पर प्रसाशन ने इन दुकानों को अवैध मानते हुए चिन्हित किया था. इन दुकानों को बुधवार को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार खसरा नंबर 17 83 को कृषि भूमि बताकर नगर परिषद से भाजपा नेता की पत्नी मंजू गर्ग के नाम पर पट्टा जारी करवाया गया और निर्माण खसरा नंबर 1782 पर किया गया जहां आधा दर्जन दुकान बनाई गई जोकी नदी नाले की जमीन है.

भाजपा नेता ने यहां अपना प्रभाव दिखाते हुए दुकानों का निर्माण कर दिया बाद में कोर्ट के आदेश पर प्रशासन द्वारा जगह की पैमाइश कराई गई और निर्माण को गलत स्थान पर अवैध पाया गया जिसे फिलाल तोड़ने की कार्रवाई जारी है.

Advertisements
Advertisement