सुल्तानपुर: सूबे के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज सुल्तानपुर पहुंचे. इस दौरान बल्दीराय थानाक्षेत्र के वल्लीपुर में आयोजित जनसभा में वे शामिल हुए. इस दौरान सबसे पहले कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री राजभर का स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 किलोग्राम का केक काटा और उन्हें यहीं से जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद ओम प्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में आस पास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
वहीं संबोधन के दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन की तारीफ की, साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात कही. जनसभा के बाद वे मीडिया से भी रूबरू हुए. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का जो सपना मोदी जी ने देखा है, उस सपने को पूरा करने के लिए ईश्वर उन्हें ताकत दें.
वहीं अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी पर फर्जी आधार बनाने की मशीन के सवाल पर राजभर ने कहा कि उनके पास पिछड़ों, दलितों मुस्लिमों सबको धोखा देने की मशीन है. हक लूटने वाली मशीन उनके पास है. वहीं बल्दीराय ब्लाक प्रमुख के बीजेपी छोड़ सुभासपा में सेंध लगाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि हम लोग सेंधमारी का काम नहीं करते, बल्कि मिलकर मजबूत करने का कार्य करते हैं. वहीं बिहार में एनडीए के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वहां एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
अखिलेश यादव द्वारा राजभर के जन्मदिन पर 100 रुपए का गिफ्ट भेजने के सवाल पर राजभर ने कहा कि साढ़े 8 साल सत्ता से बेदखल है, महल का खजाना खत्म हो रहा है. जब सत्ता में थे, लाखों-करोड़ों की बात करते थे. वहीं AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा सुहेलदेव पर अभद्र टिप्पणी करने के सवाल पर राजभर ने उन्हें खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहां की वो जाहिल गंवार बुजदिल है. उसका बयान समाज में नफरत फैलाने वाला है. दलितों शोषित वंचितों के लिए नए एजेंडे के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि उनको जागृत करना है.