क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Instamart ने सेल का ऐलान किया है. अब तक लोगों को सिर्फ Flipkart-Amazon जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सेल का इंतजार रहता था, लेकिन अब लोगों को क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी सेल मिलेगी. इन सेल का फायदा उठाकर आप कई स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं.
इसका फायदा ये होगा आपको सिर्फ कुछ मिनट्स में ही आकर्षक डील पर स्मार्टफोन मिल जाएंगे. Instamart ने Quick India Movement Sale का ऐलान किया है. ये सेल 19 सितंबर से शुरू हो रही है.
कब से कब तक चलेगी सेल
सेल से आप ऐपल,realme शाओमी, वनप्लस, ओपो और नथिंग जैसे ब्रांड्स के फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. कंपनी ने कई स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील्स को रिवील कर दिया है. इंस्टामार्ट पर Quick India Movement Sale 19 सितंबर से शुरू होगी और 28 सितंबर तक चलेगी.
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. यहां से आपको कुछ ही मिनट्स में स्मार्टफोन मिल जाएगा. इंस्टामार्ट की ये सेल सिर्फ बजट फोन्स तक सीमित नहीं है. कंपनी ने कई मिड रेंज फोन के ऑफर्स को भी रिवील कर दिया है.
किन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट
सेल में Realme 14x 11,999 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है. Realme P3x को आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसका प्राइस 16,999 रुपये है. Redmi 14C को 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं. Poco M7 5G आपको 8,799 रुपये में मिल जाएगा.
OnePlus 13R को आप 38,999 रुपये में, OnePlus 13s को 50,999 रुपये में खरीद सकते हैं. सेल में Oppo F31 5G की कीमत 20,699 रुपये, Oppo Reno 14 5G का प्राइस 34,999 रुपये, Poco C71 का दाम 6,299 रुपये और Oppo 13x 5G का दाम 9,999 रुपये है. इन सभी फोन्स को आप क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
हालांकि, इस प्लेटफॉर्म की एक चुनौती ये भी है कि आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इनके मुकाबले ज्यादा विकल्प और बेहतर डील्स मिल जाएंगी. साथ ही इनकी उपलब्धता भी सीमित जगहों पर है. यानी आप टीयर-3 शहर में बैठकर फिलहाल इस प्लेटफॉर्म का फायदा नहीं उठा सकते हैं.