कुरुद: पूर्व मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सिविल हॉस्पिटल कुरुद में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया कि मोदी जी ने देश के मुखिया के तौर पर जो काम किया है, उसे देश याद रखेगा. स्वस्थ समाज के निर्माण में सबकी भूमिका सुनिश्चित होनी चाहिए, जिसकी शुरुआत हम स्वयं से कर सकते है.
चंद्राकर ने कहा कि हिंदुस्तान में लैंगिक समानता में अभी बहुत काम करना बांकी है. महिला-पुरुष वाली संकीर्ण मानसिकता से जब तक समाज बाहर नही आयेगा तब तक सशक्त समाज की परिकल्पना भी करना बेईमानी है. उन्होंने बताया कि मोदी जी ने प्राचीन भारतीय योग, ध्यान जैसी विधाओं का वैश्विक पटल पर स्थापित कर हमें औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त होकर अपनी सभ्यता और परम्परा पर गर्व करना सिखाया है. इस मौके पर विधायक चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में हासिल उपल्बधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

स्वस्थ समाज के लिए कार्यशैली में बदलाव जरूरी
नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने सेवा पखवाड़ा एवं महिला सशक्तिकरण की बात कहते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में और कई नए कामों का शुभारंभ किया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत होने से माता और बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. माता और महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तभी हमारा परिवार सशक्त रहेगा. तभी हमारा छत्तीसगढ़ और देश स्वस्थ रहेगा. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार एवं सौ बिस्तर अस्पताल के लिए विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपलब्ध सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले ऐसी व्यवस्था बनाने की जरूरत है. इसके लिए डाक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की जरूरत है.

सैकड़ो मरीजों का निःशुल्क जांच कर दी गई दवाई
अभियान के प्रथम दिन सिविल अस्पताल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सज्ञों ईएनटी, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई. आवश्यक रक्त जांच के सैम्पल लिए गए. महिलाओं से सम्बंधित बीमारियों की भी निशुल्क जांच की गई. इस दौरान एम्स की वरिष्ठ महिला चिकित्सक मनीषा रुईकर ने कुरुद में एम्स युनिट खोलने का श्रेय क्षेत्रिय विधायक को देते हुए बताया कि 2018 में हुए एमओयू के बाद से एम्स स्टाफ लगातार लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रहा है. इसके पूर्व बीएओ हेमराज देवांगन ने अपने स्वागत भाषण में सेवा पखवाड़ा के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
Advertisements