गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय उठाईगिरी गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई नगद रकम, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है।यह कार्रवाई पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के जैन मोहल्ला में एक शिक्षक की मोटरसाइकिल की डिक्की से ₹34,500 चोरी होने के बाद शुरू की गई थी.इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की.
साइबर सेल और पेण्ड्रा थाना की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की.पुलिस ने ग्राम अमलाई, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) से मुख्य आरोपी चंद्रभान नट उर्फ बब्लू नट और करन साहू को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही, वर्ष 2023 के गौरेला बैंक के पास हुए लूटकांड में फरार चल रहे राजू नट और सूरज द्विवेदी को भी पकड़ा गया.
यह पेशेवर गिरोह 2 से 4 सदस्यों की संख्या में बैंक और बाजार क्षेत्रों की पहले रेकी करता था। वे बैंक से बाहर निकलने वाले पीड़ितों का पीछा करते थे और उनके वाहन की डिक्की तोड़कर नगद रकम व कीमती सामान चुरा लेते थे। यह गिरोह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और ओडिशा राज्यों में सक्रिय था.
आरोपियों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। चंद्रभान नट पर उठाईगिरी, नकबजनी, डकैती की तैयारी और आर्म्स एक्ट सहित 13 अपराध दर्ज हैं। करन साहू पर 11 मामले, राजू नट पर लूट और बैंक उठाईगिरी सहित 3 मामले और सूरज द्विवेदी पर जुआ एक्ट व लूट का एक मामला दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने बताया कि अपराधियों पर लगातार अभियान चलाकर नकेल कसी जा रही है. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बैंक और बाजार क्षेत्र में विशेष सावधानी बरतें, वाहन की डिक्की या खुले स्थान पर नगद व कीमती सामान न रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या निकटतम थाने को देने की सलाह दी गई है.