देश के गृह मंत्री अमित शाह आज बुधवार की पटना पहुंचे गए हैं. पटना आने के बाद अमित शाह बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं से रात में ही बातचीत करेंगे. यहां वह होटल मौर्या ठहरे हैं. गुरुवार की सुबह 11:30 बजे वो रोहतास बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे. उसके बाद 2:30 बजे तक रोहतास से बेगूसराय पहुंचेंगे.
होटल मौर्या में बीजेपी नेताओं के साथ होगी बैठक
होटल मौर्या में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक में संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति पर गहन चर्चा होगी. अमित शाह आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और विनोद तावड़े, मंत्री मंगल पांडे और भीखू भाई दलसानिया समेत भाजपा के कई नेता अमित शाह से मिलने पटना के होटल मौर्या पहुंचे हैं.
अमित शाह 18 सितंबर को डेहरी-आन-सोन और उसके बाद बेगूसराय में बैठक कर चुनौती रणनीति बनाएंगे. अमित शाह की बैठक में चुनावी रणनीति तो वैसे दक्षिण-पूर्व बिहार के संदर्भ में बनेगी, लेकिन शाहाबाद और मगध पर विशेष कर फोकस होगा. दोनों बैठकों में 10-10 संगठनात्मक जिलों से संबंधित पदाधिकारी की उपस्थिति होगी.
सासाराम में सांसद और विधायकों से करेंगे मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सासाराम में आस-पास के कई जिलों के सांसद, विधायक सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक करेंगे. बैठक को लेकर भाजपा की ओर से भी तैयारियां पूरी है. गृह मंत्री पार्टी के सभी मुख्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी.
दरअसल चुनावों से पहले, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार में विपक्ष सत्ताधारी दल और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाकर इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है. वहीं, सत्ताधारी दल अपने लिए एक मजबूत मुद्दे की तलाश में है.