बिहार : जहानाबाद में वसूली विवाद में सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार

जहानाबाद : जहानाबाद जिले के काको बाजार में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। मामूली विवाद के बाद 65 वर्षीय सब्जी विक्रेता मोहम्मद मौसीन आलम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में आक्रोश फैल गया.

जानकारी के अनुसार, नगर परिषद के ठेकेदार विक्की पटेल बाजार के दुकानदारों से अवैध वसूली करता था. बुधवार को उसने मौसीन आलम से 50 रुपये की मांग की, जबकि मौसीन सिर्फ 20 रुपये देने को तैयार था. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई. विवाद के दौरान विक्की पटेल ने मौसीन आलम पर हमला कर दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने से मौसीन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.हत्या की खबर फैलते ही बाजार में तनाव बढ़ गया. व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे पूरे क्षेत्र में दहशत और गुस्से का माहौल बन गया.

सूचना मिलने पर घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी विक्की पटेल की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि लोगों का भरोसा बना रहे.

Advertisements
Advertisement