झुंझुनूं: लोहारू-सूरजगढ़ रोड पर बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पुलिस विभाग को गहरे सदमे में डाल दिया. हादसे में झुंझुनूं जिले की गाड़ाखेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी शेर सिंह फोगाट शहीद हो गए. वहीं, उनके साथ गाड़ी में सवार दो अन्य पुलिसकर्मी आशाराम और रमेश घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मी देर रात गश्त के दौरान अपराधी वाहन का पीछा कर रहे थे. करीब रात 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि सिंघाना क्षेत्र का एक अपराधी लोहारू की तरफ से वाहन लेकर गुजर रहा है. पीछा करते हुए पुलिसकर्मियों की गाड़ी लोहारू-सूरजगढ़ रोड पर एक पिकअप से टकरा गई.
हादसे के बाद घायलों को लोहारू के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने पर चौकी प्रभारी शेर सिंह फोगाट और एक अन्य पुलिसकर्मी को हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शेर सिंह ने अंतिम सांस ली. शेर सिंह फोगाट के शहीद होने की खबर से झुंझुनूं जिला और पुलिस विभाग शोकाकुल है। साथी पुलिसकर्मी और परिजन गहरे सदमे में हैं. कुछ ही दिन पहले उनका जन्मदिन मनाया गया था. उन्हें बेहतर कार्य के लिए विभागीय मैडल और सम्मान भी मिल चुके थे.