विश्वकर्मा जयंती पर कुरुद में श्रमिकों का सम्मान, विधायक अजय चंद्राकर बोले – दुर्भाग्य से हिंदुस्तान में असंगठित क्षेत्र बहुत है…

कुरुद: सृष्टि के शिल्पकार एवं वास्तुकला के जनक भगवान विश्वकर्मा की जन्मोत्सव नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जय विश्वकर्मा बाबा राजमिस्त्री मजदूर संघ कुरूद द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर थे. अध्यक्षता ज्योति चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पालिका कुरूद ने की. पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चन्द्राकर ने कहा कि कि मजदूर या कामगार देश की धड़कन है. देश के विकास और नवनिर्माण में मजदूरों का विशेष योगदान है.

उन्होंने संगठित क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि असंगठित रहने से जागरूकता कम होती है. कोई अन्याय या अत्याचार हो तो उनसे लड़ाई लड़ने में कमजोरी आती है. दुर्भाग्य से हिंदुस्तान में बहुत असंगठित क्षेत्र है. जिस क्षेत्र में आप काम करते हैं, वह संगठित होना चाहिए. संगठित रहने से जागरूकता आती है. उन्होंने कहा कि कामगारों के जीवन की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. इसलिए साय सरकार में कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि कुरूद में काम की कमी नहीं है. कुरूद में नई चीज लाने के पीछे एक उद्देश्य रहता है कि सुविधाओं के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कहा कि युवा पीढ़ी को संगठन से जोड़ने की जरूरत हैं. जब तक आज की युवा पीढ़ी संगठन से जुड़ेंगे नहीं, तब तक संगठन मजबूत नहीं होगा. पीएम मोदी भारत को नई तरीके से सृजित कर रहे हैं. सृजन का पहला काम नारी करती है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी असली पूंजी हमारे बच्चे हैं. बच्चे को बुरे व्यसन से बचाना ही हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है. कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. उन्हें काम करने के लिए प्रेरित कार्यक्रम को नगर पालिका उपाध्यक्ष देवव्रत साहू विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, संघ के संरक्षक तोमन सोनबेर ने भी संबोधित किया. इस दौरान संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, प्रसन्न नायडू, गुलाब साहू, राजेन्द्र गन्नीर समेत बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित थी.

Advertisements
Advertisement