जमुई : इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जमुई जिला इकाई द्वारा आगामी 21 सितंबर को स्थानीय शगुन वाटिका में पांचवां पाठकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर मुंगेर प्रमंडल आयुक्त अवनीश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. समारोह में जिले के करीब एक हजार विद्वान शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य के लिए सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है और आयोजन समिति इसे भव्यता प्रदान करने के लिए जुटी हुई है.
राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार और एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने मुंगेर प्रमंडल आयुक्त से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शिष्टाचार भेंट की और उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने का आग्रह किया. आयुक्त ने इस भावपूर्ण निमंत्रण को स्वीकार करते हुए अपनी सहमति प्रदान कर दी. राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने कहा कि भारतीय परंपरा में गुरु को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. “गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरः, गुरु साक्षात परम ब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नमः” की पंक्ति को आत्मसात करते हुए 21 सितंबर को जमुई जिला के शिक्षकों का अभिनंदन किया जाएगा. उन्होंने सम्मानित होने वाले शिक्षकों से आग्रह किया कि वे समारोह में शामिल होकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें.
वहीं एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि जमुई जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. यही कारण है कि इस बार एक हजार से अधिक शिक्षकों को सम्मानित करने की तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि “इन शिक्षकों ने अपने कार्य से समाज और शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी है. इन्हें सलाम करना हमारा कर्तव्य है. एसोसिएशन की जिला इकाई ने समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्थानीय स्तर पर बैठकें की जा रही हैं और आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आयोजन समिति का कहना है कि यह कार्यक्रम जिले के शैक्षिक विकास और शिक्षकों की भूमिका को नए आयाम देगा.