बिहार : कैमूर में आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत, गांव में शोक

कैमूर : कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किनरचोला गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय गुपुत राम की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निवासी स्वर्गीय सुकर राम के पुत्र गुपुत राम के रूप में हुई है. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में गुपुत राम कुछ ग्रामीणों के साथ पुल के पास पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान मौसम अचानक बिगड़ गया। हल्की बारिश के साथ तेज़ गर्जन होने लगी और अचानक बिजली पेड़ पर गिर गई. उसकी चपेट में आकर गुपुत राम बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजनों को ग्रामीणों ने ढांढस बंधाया.

गुपुत राम के निधन से गांव में गहरा दुख छा गया है. ग्रामीणों ने उन्हें एक सरल और मिलनसार व्यक्ति बताया। लोग कह रहे हैं कि उनकी कमी लंबे समय तक खलेगी. यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि बारिश और गर्जन के दौरान खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे खड़ा होना खतरनाक साबित हो सकता है. मौसम विभाग बार-बार लोगों से आग्रह करता रहा है कि ऐसी परिस्थितियों में सुरक्षित स्थान पर शरण लें, ताकि बिजली गिरने जैसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisements
Advertisement