दरभंगा : दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से 2 नाबालिग चचेरी बहनों के लापता होने का मामला सामने आया है. दोनों बच्चियां पिछले 6 दिनों से घर नहीं लौटी हैं, जिससे परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं. पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन देकर बच्चियों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है.
एक लापता बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बेटी (15), जो दसवीं कक्षा की छात्रा है, 11 सितंबर की रात खाना खाने के बाद सोने गई थी. अगले दिन सुबह वह घर से गायब थी. खोजबीन के दौरान पता चला कि उसी रात उनकी देवरानी की बेटी (14) भी लापता हो गई. परिवार का कहना है कि घर में किसी तरह का विवाद या प्रेम-प्रसंग की बात नहीं है. परिजनों ने बताया कि 12 सितंबर की सुबह करीब 4:05 बजे अननोन नंबर (9617481005) से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने दावा किया कि लड़की कटिहार में है और छोड़ने के बदले 5 हजार रुपए की मांग की. इसके बाद उस नंबर से कोई संपर्क नहीं हुआ. परिवार का आरोप है कि शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की.
इस मामले पर थानाध्यक्ष वसंत कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस तकनीकी साक्ष्य (सीडीआर) के आधार पर जांच कर रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया जाएगा. परिवारजन अब पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कर बेटियों की सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे हैं.