अयोध्या : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को उठाया.संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों व शिक्षकों ने धरना देकर सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की गुहार लगाई.
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल रही.इसके साथ ही संघ ने शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धाराओं को पुनः स्थापित करने की मांग की.
संघ ने वर्ष 2000 से पहले नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, सरप्लस शिक्षकों के समायोजन संबंधी पत्र को तत्काल निरस्त करने और विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को विज्ञापन की तिथि से पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग भी जोरदार ढंग से उठाई.
संगठन ने सिटिजन चार्टर को लागू कर उसका कड़ाई से पालन कराने की भी मांग की.शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने इन सभी मुद्दों पर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा.
अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो शिक्षक संघ आंदोलन को और व्यापक करेगा.