आज से रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन (68766/68767) की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन हर दिन दोनों तरफ से चलेगी। जिससे राजिम और रायपुर के बीच आना-जाना आसान होगा। डेढ़ घंटे में सफर 15 रुपए में होगा।
इस दौरान ट्रेन में यात्रियों के बीच जबरदस्त उत्साह दिखा। उन्होंने कहा कि, अब हमें आने-जाने में आसानी होगी। महिलाओं ने बताया कि, रायपुर-राजिम आने में 120 रुपए का खर्च आता है। अब 30 रुपए खर्च आएगा।
रायपुर स्टेशन के आउटर में दिखी बड़ी लापरवाही
रायपुर स्टेशन के आउटर में ट्रेन कुछ देर रुकी थी। इसी बीच सीनियर्स के निर्देश पर स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स ने जान जोखिम में डालते हुए ट्रेन से छलांग लगा दी। जिससे जल्दी डीआरएम ऑफिस पहुंच सके। इस तरह बड़ी लापरवाही देखने को मिली।
ढाई लाख लोगों को मिलेगा लाभ
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर से राजिम रोजाना 2 हजार लोग यात्रा करते हैं। इस इलाके के ढाई लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। ट्रेन के शुरू होने से उन्हें राहत मिलेगी। यह रेलवे प्रोजेक्ट 1500 करोड़ का है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई रेल सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।