बाराबंकी से लापता हुए तीनों बच्चे लखनऊ में मिले: परिजनों में हर्ष का माहौल

बाराबंकी: कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र के फूटी सरैया गांव से लापता हुए तीन बच्चे पुलिस को लखनऊ में बुधवार को मिले. बच्चें मिलने से पुलिस ने राहत महसूस की. तथा क्षेत्रीय नागरिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोतवाली बड्डूपुर पहुंच कर सीओ फतेहपुर जगत राम कनौजिया थाना प्रभारी मनोज कुमार भगौंली चौकी इंचार्ज विनय कुमार को फूल माला पहनकर उनको बधाई दी.

परिवार के बच्चें शेखर ( 6 ), मिनी (9) और शहरीफुन ( 11 ) लापता हो गए थे. उनके साथ आई बच्ची निहारिका ने बताया कि भगौंली चौकी की तरफ से आ रहे एक ई-रिक्शा को रोक कर उसमें सभी लोग बैठ लिए और ई-रिक्शा चालक बैठाकर महमूदाबाद सीतापुर की ओर जाने लगा. तभी हमने उससे कुद लिया. ई-रिक्शा शेखर,मिनी,व शहरीफुन को लेकर चला गया.

घटना के दूसरे दिन शहरीफुन की मां ने भगौंली चौकी पर जाकर तीनों बच्चों के लापता होने की तहरीर दी. छोटे-छोटे बच्चों के लापता होने पर बड्डूपुर प्रभारी मनोज कुमार ने दो टीमें गठित कर के सीतापुर, लखनऊ को बच्चों की तलाश करने के लिए भेजा. दौरान सीतापुर बॉर्डर पर एक प्रतिष्ठान के कैमरे में आराम से ई-रिक्शा पर जा रहे बच्चों का दृश्य भी दिखाई दिया. सीसीटीवी कैमरे की मदद से आखिरकार टेढ़ी पुलिया के पास से बच्चों को एक पार्क से बरामद कर लिया गया.

सीओ जगत कनौजिया ने बताया कि बच्ची के पास 60 रुपए थे. तीनों ई-रिक्शा से उतरने के बाद लखनऊ जाने वाली बस में सवार हुए. कंडक्टर ने गरीब बच्चे समझकर पैसे नहीं लिए. लखनऊ में उतरने के बाद रास्ता भूल गए और भटकते रहे. तीनों बच्चों के मिल जाने से परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया.

Advertisements
Advertisement