गोंडा में ग्रामीणों ने अज्ञात युवक को पकड़ा, बिना जांच पुलिस ने परिजनों को सौंपा

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के ब्लॉक रूपईडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणपुर में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने संदिग्ध हालत में घूम रहे एक अज्ञात युवक को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने तुरंत खरगूपुर पुलिस को सूचना दी और युवक को उनके हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की हरकतें संदिग्ध प्रतीत हो रही थीं, जिसके चलते उन्होंने एहतियातन पुलिस को बुलाया.

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बिना किसी पूछताछ या जांच के युवक को मानसिक विक्षिप्त मानते हुए उसके परिजनों को सौंप दिया। इससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. उनका कहना है कि पुलिस को युवक की पहचान और उसकी गतिविधियों की पूरी जांच करनी चाहिए थी, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

थाना प्रभारी खरगूपुर प्रदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यदि शिकायत दर्ज की जाती है तो मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों का मानना है कि संवेदनशील मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई बिना जांच के सही नहीं मानी जा सकती.

Advertisements
Advertisement