बिहार : स्वतंत्र और भयमुक्त चुनाव के लिए अधिकारियों को मिला विशेष प्रशिक्षण

जमुई : भारत निर्वाचन आयोग की नई दिल्ली स्थित इकाई इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) लगातार चुनावी व्यवस्थाओं को और अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ बनाने की दिशा में काम कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत विधानसभा चुनाव से जुड़े अन्य पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया.

इस मौके पर एडीएम रविकांत सिन्हा, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, नजारत उप समाहर्ता भानू प्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक और तकनीकी विशेषज्ञ राकेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की और उन्हें व्यवहार में लागू करने का संकल्प लिया.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवीन ने बताया कि आईआईआईडीईएम द्वारा कराए गए इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों को उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों से गहराई से परिचित कराना है. प्रशिक्षण के जरिए उन्हें त्रुटि-मुक्त और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया गया. साथ ही चुनावी गाइडलाइंस के अनुपालन पर विशेष बल दिया गया.

डीएम ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कानून व्यवस्था, भेद्यता विश्लेषण, ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग, मतदाता सूची का अद्यतन, स्वीप गतिविधियाँ, व्यय निगरानी, आदर्श आचार संहिता, मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (MCMC), पेड न्यूज, सोशल मीडिया, हेट स्पीच और फेक न्यूज जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और स्वच्छ चुनाव सुनिश्चित कराने में इस प्रकार का प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी साबित होगा.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे कहा कि आईआईआईडीईएम के माध्यम से दिया गया चुनावी ज्ञान न केवल अधिकारियों की क्षमता में वृद्धि करेगा, बल्कि उन्हें हर स्तर पर बेहतर और सटीक निर्णय लेने में भी सक्षम बनाएगा.उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी का उपयोग करते हुए जिले में आगामी चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाएगा.

Advertisements
Advertisement