कर्नाटक के बेंगलुरु से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक योग गुरु पर नाबालिग लड़की सहित 8 महिलाओं से रेप का आरोप लगा है. 17 साल की पीड़िता ने योग गुरु निरंजन मूर्ति के खिलाफ राजराजेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था. आरोपी योग गुरु को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, योग गुरु निरंजन मूर्ति राजराजेश्वरी नगर में एक योग केंद्र चलाता है. आरोप है कि उसने योग केंद्र में आने वाली लगभग आठ महिलाओं, जिनमें युवतियां भी शामिल थीं, उन सभी का रेप किया.
मामला तब सुर्खियों में आया जब 17 साल की लड़की को योग गुरु ने अपना शिकार बनाया. लड़की ने सीधे थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया तो रेप की पुष्टि हुई. जिसके बाद उन्होंने योग गुरु निरंजन मूर्ति को गिरफ्तार कर लिया. लड़की की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया- मामला दर्ज होने के दौरान ही आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने अब उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि उसने लड़की से बलात्कार किया था. जानकारी मिली है कि आरोपी ने कई मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ भी बलात्कार किया है. आगे की जांच जारी है. पुलिस ने निर्देश दिया है कि अगर इस योग गुरु ने किसी के साथ भी यौन उत्पीड़न या बलात्कार किया है, तो राजराजेश्वरी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराएं. उन्होंने कहा है कि शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.
कॉलेज की छात्रा से बारी-बारी रेप
दो महीने पहले बेंगलुरु के ही एक कॉलेज के लेक्चरर ने दोस्तों के साथ मिलकर एक छात्रा के साथ बार-बार रेप किया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फिजिक्स और बायोलॉजी के लेक्चरर के साथ-साथ उसके दोस्त को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की पहचान नरेंद्र जो फिजिक्स का लेक्चरर है, संदीप जो बायोलॉजी का लेक्चरर है और अनूप के रूप में हुई. ये तीनों उसी प्राइवेट कॉलेज में काम करते थे, जिसमें छात्रा पढ़ती थी.