बलिया : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक की.बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जर्जर तारों को हटाकर नए तार लगाए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की विद्युत दुर्घटना से बचा जा सके.इसके लिए उन्होंने जल्द से जल्द सर्वे करवाने को कहा.साथ ही आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए.
उन्होंने ने कहा कि त्योहारों के दौरान विद्युत कटौती नहीं होनी चाहिए.किसी भी स्थानीय फॉल्ट की स्थिति में तत्काल टीम मौके पर पहुंचे और उसे दुरुस्त करे और जहां पुराने और जर्जर केबल हैं, उन्हें बदलकर नई केबल डाली जाए.इसके साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के लिए आवश्यक सर्वे करने के निर्देश दिए.उन्होंने पूछा कि विभाग का इस दिशा में क्या प्लान है, और कहा कि लोड बढ़ने की स्थिति में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए पहले से तैयारी सुनिश्चित की जाए। नए सब-स्टेशन की आवश्यकता हो, उसके लिए दो प्रस्ताव जल्द भेजें, जिला प्रशासन स्थान उपलब्ध कराएगा.
इसके अलावा शहर के रेलवे स्टेशन और चौक क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए.उन्होंने यह भी कहा कि जो ट्रांसफार्मर सड़क किनारे अत्यधिक सटे हुए हैं, उन्हें भी स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन कर पैसा जमा कर दिया है, उन्हें एक सप्ताह के भीतर विद्युत कनेक्शन मुहैया कराया जाए.उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसी भी योजना का प्रस्ताव बनाते समय उसे जनप्रतिनिधियों से साझा किया जाए और सुझाव भी लिए जाएं.
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि बलिया को जल्द ही 10 इलेक्ट्रॉनिक बसें और दो डबल डेकर बसें मिलेंगी.इन बसों के संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा.इससे बलिया जिले की परिवहन व्यवस्था को नई गति मिलेगी.बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, सांसद नीरज शेखर, चेयरमैन संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल, नारद राय एवं विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे.