तेज रफ्तार ट्रेलर ने मवेशियों को कुचला, एक की मौत:गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, FIR और कार्रवाई की मांग पर अड़े

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में एक मवेशी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10:30 बजे जिंदल की ओर से आ रहा ट्रेलर भगवानपुर की ओर जा रहा था। चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मार दी। इससे एक मवेशी वाहन के नीचे फंसकर मर गया, जबकि दूसरे के पैर में गंभीर चोट आई।

FIR और कार्रवाई की मांग पर अड़े लोग

घटना की खबर लगते ही गौ सेवक और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

पुलिस की समझाइश के बाद खुला जाम

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि लोगों को FIR दर्ज करने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त कराया गया।

आरोपी चालक हिरासत में

इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Advertisements
Advertisement