कुरुद : गुजरात के बहुचर्चित कोल फ्रॉड मामले में दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.दोनों को गुजरात साइबर टीम ने छत्तीसगढ़ के कुरूद से दबोचा है.आरोपियों ने अपने रिश्तेदार के यहां शरण ली थी.वहीं दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद साइबर टीम गुजरात रवाना हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ गुजरात में केस दर्ज है। दोनों पर करीब दो सौ करोड़ के कोयला घोटाला में शामिल होने के आरोप लगे हैं.आरोपियों के नाम छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल है.जिनका ठिकाना गुजरात भी है.कोल फ्रॉड मामले में दोनों आरोपियों के अन्य साथी फरार है.
कुरुद में एक रिश्तेदार के घर ले रखी थी शरण
कोल फ्रॉड के फरार दोनों आरोपियों ने कुरूद में अपने एक रिश्तेदार जो कि भाजपा से ताल्लुक रखते है के घर कई दिनों से रह रहे थे.जिसकी सूचना पर गुजरात साइबर टीम की पुलिस ने कुरूद पुलिस की मदद से बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे धर दबोचा। जिसके बाद दोनों को गुरुवार सुबह सिविल कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया.