बारां: हाईवे पर कार सवारों ने मां-बेटे को कुचला, कोर्ट जा रहे थे गवाही देने – परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

बारां: सदर थाना क्षेत्र के पाठेड़ा कोटड़ी गांव से गुरुवार को बारां अदालत में गवाही देने जा रहे मां-बेटे की पुरानी पारिवारिक विवाद के चलते निर्मम हत्या कर दी गई. नेशनल हाईवे-27 पर भूलभूलैया चौराहे के पास कार सवार आरोपियों ने बारी-बारी से कार से कुचल दिया.

मृतकों की पहचान 55 वर्षीय  रुक्मणि बाई मीणा और उनके पुत्र 30 वर्षीय संजय मीणा के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, वर्ष 2019 में हुए पारिवारिक झगड़े से जुड़ी सुनवाई के लिए वे अदालत जा रहे थे. लेकिन आरोप है कि उसी मामले में शामिल परिवार के ही कुछ लोगों ने उन्हें अदालत पहुंचने से पहले ही रास्ते में कार से कुचल कर जान से मार दिया.

वहीं कोतवाली सी आई योगेश चौहान ने बताया कि दोपहर को हाईवे पर मोटरसाइकिल पर एक महिला और एक बच्चा जा रहे थे. इसी दौरान एक कार में अज्ञात लोगों ने उन्हें कुचल दिया. परिजनों ने कुछ संदिग्धों के नाम बताएं है. जिनकी जांच की जा रही है. मृतकों के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisements
Advertisement