RRB Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 18 सितंबर 2025 को खत्म हो रही है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे केवल आज ही ऑनलाइन माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, डायलिसिस तकनीशियन और हेल्थ मलेरिया इंस्पेक्टर सहित कुल 434 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन करने वालों के लिए एक और राहत की बात यह है कि फीस जमा करने की अंतिम डेट 20 सितंबर 2025 रखी गई है.
इस भर्ती में सबसे अधिक चर्चा नर्सिंग सुपरिटेंडेंट पदों की हो रही है. बड़ी संख्या में सीटें इसी पद के लिए निकाली गई हैं. वहीं, डायलिसिस तकनीशियन और हेल्थ मलेरिया इंस्पेक्टर जैसे पद भी शामिल हैं, जो पैरामेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक शानदार अवसर साबित हो सकते हैं.
योग्यता और उम्र सीमा पदों के अनुसार तय की गई है. आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. एससी और एसटी वर्ग को पांच साल जबकि ओबीसी वर्ग को तीन साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
इतनी है फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस भी भरनी होगी. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों से 500 रुपये लिए जाएंगे. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को केवल 250 रुपये फीस देनी होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से 20 सितंबर तक किया जा सकता है.
कैसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहेगी. उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में बैठना होगा और इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम नियुक्ति दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध Apply लिंक पर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होंगी. जरूरी दस्तावेज अपलोड करने और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवारों को अपने फॉर्म को ध्यान से चेक करके सबमिट करना होगा. फाइनल सबमिशन के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना भी बेहद जरूरी है.