बिहार के पटना से चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि पति ने सास के नाम पर फेसबुक ID बनाकर उसके साथ का प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिया. महिला ने पति पर मार पीट करने और उसे जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. मामला पटना की रहने वाली 26 वर्षीय पीड़िता का है, जिसकी शादी 6 साल पहले समस्तीपुर के युवक से हुई थी.
जुए में हारा लाखों रुपये
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 6 साल पहले हुई थी. शादी के एक महीने बाद पति ने उसके नाम पर लोन ले लिए. उसने पहले 35, फिर 1 लाख और फिर 30 हजार का लोन लिए. इन पैसों सो वह क्रिकेट मैच में सट्टा खेलता था. इस दौरान उसे 2021 में बेटी हुई. पति ने सट्टे की लत के चलते बेटी को आशीर्वाद के रूप में मिले पैसे को भी नही छोड़ा वो उन पैसों को भी सट्टे में हार गया.
महिला को किया प्रताड़ित
महिला के बहुत समझाने के बाद भी जब पति नहीं माना तो, इस सबसे परेशान होकर वह कुछ दिनों के लिए मायके चली गई. कुछ दिनों बाद जब महिला मायके से ससुराल वापस आने लगी तो पति ने कहा कि 1 लाख रुपए लेकर ही घर आना. इसके बाद मामले में पंचायत बैठी और पति को सभी ने समझाया. कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चाल. लेकिन फिर पति महिला के साथ मारपीट करने लगा.
पड़ोस का युवक करता था मदद
इस दौरान महिला के पड़ोस में रहने वाला अमन कुमार नाम का एक लड़का उसकी मदद करता था वो उसकी मदद करता था. वो महिला को चुपके से खाना लाकर देता था और बेटी के लिए दूध भी लाता था. इसके चलते महिला से उस युवक की दोस्ती हो गई.
पति ने महिला पर लगाए
महिला ने बताया कि इसी दौरान पति ने महिला को मारने की भी कोशिश की. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए. अमन भी वहीं था वह पति की हरकते देखकर गुस्सा हो गया. उसने कहा कि चलो मैं तुम्हें तुम्हारी मां के पास पहुंचा देता हुं. इस पर पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा अमन के साथ चक्कर चल रहा है. इस पर अमन ने भी गुस्से में कह दिया हां, चक्कर है.
पति ने दुसरे युवक से भराई मांग
इस पर पति ने कहा कि चक्कर है तो समाज के सामने शादी करो, नहीं तो दोनों को जिंदा गाड़ देगा. इसके बाद उसने महिला के मांग में दुसरे आदमी से सिंदूर भरवाया. इस सबके बाद महिला अपने मायके आकर रहने लगी. कुछ दिन बाद पति ने मेरी मां को फोन करते हुए कहा की बेटी चली गई है को उसका सारा सामान और गहने वापस ले जाओ.
सास से की मारपीट
इसके बाद मां जब ससुराल गई तो मेरे पति ने उनके साथ भी मारपीट की. उसने उनका गला भी पकड़ा. उसने मां का फोन भी छीन लिया. इस सबके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने मेरी मां के नाम पर फेक फेसबुक अकाउंट बनाया, और उसमें हम दोनों के प्राइवेट वीडियो डालकर वायरल कर दिया.
मामला कोर्ट में
इस मामले को लेकर महिला ने जून में साइबर थाने में केस किया और FIR भी दर्ज कराया. इसके बाद पति गिरफ्तार भी हुआ लेकिन तीन दिन में वह छूट गया. इसके बाद सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज हुआ. फिलहाल मामला पटना हाई कोर्ट में चल रहा है. 11 नवंबर को हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई है. दुसरी ओर अब पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ रहना चाहता है. वह उसे तलाक नहीं देना चाहता.