झालावाड़: कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

झालावाड़: झालरापाटन के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां हाइड्रोलिक मशीन की चपेट में आने से मजदूर संजय कुमार (45) की मौत हो गई. संजय मूल रूप से बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी गांव के रहने वाले थे और पिछले आठ महीनों से मृत्युंजय ठेकेदार के जरिए टेवनो कंपनी में काम कर रहे थे.

हादसे के बाद शुक्रवार को झालावाड़ जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम होना था, लेकिन परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया.परिजनों का कहना है कि उन्हें 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। वहीं, ठेकेदार की ओर से 17 लाख रुपये देने की पेशकश की गई है. परिजनों का आरोप है कि यह राशि केवल बीमा और पीएफ की है, जो संजय का कानूनी हक है। कंपनी और ठेकेदार अलग से कोई मुआवजा नहीं दे रहे हैं.

संजय कुमार अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी पत्नी पुष्पा देवी गृहिणी हैं और दो बेटे शिवम व सुंदरम पढ़ाई कर रहे हैं. हादसे की सूचना पर बिहार से मृतक का बेटा, भाई और अन्य परिजन झालावाड़ पहुंचे और जिला अस्पताल में डटे हुए हैं.

हादसे के दो दिन बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। परिजनों और कंपनी के बीच मुआवजे को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement