चंदौली में जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष: रिटायर्ड दरोगा ने अधिवक्ता भाई को मारी गोली, इलाके में सनसनी

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी ग्राम में गुरुवार को उस वक्त सन्नाटा पसर गया, जब एक रिटायर्ड दरोगा ने अपने ही सगे भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वजह वही पुराना जमीनी विवाद बना, जिसने आखिरकार खून के रिश्ते को दुश्मनी में बदल दिया. मृतक पेशे से सिविल कोर्ट में अधिवक्ता थे, जबकि आरोपी भाई यूपी पुलिस से रिटायर्ड दरोगा है.

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को चंदौली सिविल कोर्ट में दोनों भाइयों के बीच पेशी के दौरान तीखी नोकझोंक और मारपीट हुई थी. उसी तनाव का असर गुरुवार की शाम दिखा, जब अधिवक्ता भाई जैसे ही घर पहुंचे, गुस्से से बौखलाए रिटायर्ड दरोगा ने पिस्तौल तानकर गोली चला दी. गोली लगते ही अधिवक्ता जमीन पर लहूलुहान गिर पड़े. परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी दरोगा वारदात के बाद फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में वर्षों से विवाद चला आ रहा था. कई बार पंचायत भी बैठी लेकिन समाधान नहीं निकला. अंततः यह विवाद खूनखराबे में बदल गया.

इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत है. लोग आपस में यही चर्चा कर रहे हैं कि जब खून का रिश्ता दुश्मनी बन जाए तो उसका अंत कितना खौफनाक होता है.

Advertisements
Advertisement