दिल्ली पुलिस ने कारोबारी समीर मोदी को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। समीर मोदी ललित मोदी के भाई और मोदी एंटरप्राइजेज के कार्यकारी निदेशक हैं। उन पर उनकी पूर्व लिव-इन पार्टनर ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जैसे ही वे विदेश से दिल्ली लौटे, उन्हें एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया। बाद में कोर्ट में पेश कर उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया कि लंबे समय से समीर मोदी उनके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे थे। जब मामला असहनीय हो गया, तब उन्होंने साहस दिखाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की। इस गिरफ्तारी के बाद कारोबारी जगत में हलचल मच गई है।
समीर मोदी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड में निदेशक भी हैं। 1996 में उन्होंने मोडिकेयर की शुरुआत की थी, जिसे देश की शुरुआती डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में गिना जाता है। वे लंबे समय से परिवार के साथ कारोबारी गतिविधियों से जुड़े रहे हैं।
गौरतलब है कि ललित मोदी पहले ही विवादों में घिरे रह चुके हैं और अब उनके भाई समीर मोदी का यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस का कहना है कि सबूतों और बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। वहीं, पीड़िता का कहना है कि उन्हें न्याय पर पूरा भरोसा है और वे चाहती हैं कि आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
इस मामले ने समाज में एक बार फिर लिव-इन रिश्तों और उनसे जुड़ी जटिलताओं पर बहस को जन्म दे दिया है। कई सामाजिक संगठनों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है। अब देखना होगा कि अदालत में यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है और समीर मोदी पर लगे आरोपों की सच्चाई क्या सामने आती है।