गुजरात के गोधरा में एक युवक को कार के बोनट पर रस्सियों से बांधने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने भी इस मामले में संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में पीड़ित युवक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. आइए जान लेते हैं पूरा मामला.
दरअसल, ये वीडियो गोधरा के कंकुथंभला का बताया जा रहा है. जहां एक युवक को कुछ लोगों ने कार के बोनट से बांध दिया है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि पेस्टिसाइड्स व खाद्य की दुकान में चोरी की कोशिश करते एक युवक पकड़ा गया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पहले दुकानदार ने युवक के साथ मारपीट की और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उस युवक को रस्सी से कार के बोनट पर बांध दिया. कुछ लोग इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे. उन्हीं में से कोई वीडियो वायरल हो गया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा.
PTI के मुताबिक, इस पूरे मामले में गोधरा तालुका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. अहम बात ये है कि चोरी का प्रयास करने वाले युवक और उसे बांधकर मारने वाले दो लोगों समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी इस मामले में बताया कि गोधरा तालुका पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.