दौसा-जयपुर हाईवे पर भिड़े आरटीओ और ट्रक चालक, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल

जिले के दौसा-जयपुर नेशनल हाईवे 148 के दौलतपुर मोड़ पर गुरुवार सुबह करीब 10 बजे आरटीओ टीम और ट्रक चालकों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, आरटीओ टीम वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान कागज दिखाने के बावजूद एक ट्रक चालक से इंस्पेक्टर शशिकांत शर्मा ने कथित तौर पर अवैध वसूली की मांग की. मना करने पर इंस्पेक्टर ने ड्राइवर का गला दबाने का प्रयास किया. आरोप है कि ट्रक की चाबी छीनी गई और कागज भी फाड़ दिए गए.

इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य ट्रक चालक ने बीच-बचाव किया और इंस्पेक्टर को धक्का देकर दूर ले गया. इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. ट्रक चालकों का आरोप है कि कागज पूरे होने के बावजूद उनसे आए दिन नाजायज वसूली की जाती है और विरोध करने पर मारपीट की जाती है. वहीं, डीटीओ संजीव कुमार का कहना है कि वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक चालक ने इंस्पेक्टर शशिकांत शर्मा के साथ बदसलूकी की. इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और भविष्य में चेकिंग के दौरान सुरक्षा की मांग भी की जाएगी.

गौरतलब है कि परिवहन विभाग पर पहले भी अवैध वसूली और चालकों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लग चुके हैं. हाल ही में नेपाल जा रही एक बस को भी 15 घंटे तक रोके रखने का मामला सामने आया था.

Advertisements
Advertisement