मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़वारा में प्रदेशवासियों से ऑनलाइन शॉपिंग से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी से पैसा विदेशों में चला जाता है और इससे देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। मुख्यमंत्री ने लोगों से सीधे संवाद करते हुए कहा, “आपमें से कौन-कौन ऑनलाइन खरीदता है? अब कसम खा लो कि ऑनलाइन के चक्कर में नहीं पड़ेंगे। हमें ऑफलाइन खरीदारी करनी है और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है।”
सीएम मोहन यादव ने बताया कि छोटे कारोबारियों और घरेलू उत्पादकों के काम को प्रोत्साहित करने से कई लोगों की जिंदगी बदल सकती है और प्रदेश आत्मनिर्भर बन सकता है। उन्होंने कहा कि गरीब लोग घर में दिए, अगरबत्ती, पापड़ और अन्य छोटे सामान बनाते हैं, इन्हें ही समर्थन देना चाहिए। उनका कहना था कि स्वदेशी को अपनाकर ही देश आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकता है।
मुख्यमंत्री ने स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे अभियान की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने उत्पादों के चुनाव में स्वदेशी को प्राथमिकता दे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खरीदारी करते समय स्वदेशी उत्पाद चुनें और देश को आगे बढ़ाएं।
मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने के संदेश का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के धार जिले में लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की थी और सरकार से इसके लिए अभियान चलाने की बात कही थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।
सीएम ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए अरबों रुपये विदेश जा रहे हैं और इससे स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यवसायों पर असर पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे देश की अर्थव्यवस्था और स्थानीय उद्योगों के हित में केवल स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं।